भदेसर (शेलेन्द्र जैन)। उपखंड मुख्यालय सहित आसपास के सभी गांवों में रंगों का त्योहार रंग तेरस का पर्व हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया।
भदेसर मुख्यालय पर प्रातः 10 बजे युवाओं एवं बच्चों की टोली मुख्य बाजार में निकल गई तथा एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी।
डीजे एवं साउंड की धुन पर युवा बच्चे एवं महिलाओं ने जमकर नृत्य किया वहीं दूसरी ओर कस्बे के प्रजापत मोहल्ला, श्री लक्ष्मीनाथ मंदिर चौक, सदर बाजार, सोनी मोहल्ला, पुलिस थाना, बस स्टेशन चौक, माली मोहल्ला एवं कबूतर खाने के यहां पर पानी की व्यवस्था कर रखी थी जहां पर युवाओं ने एवं बच्चों ने पानी के साथ जमकर होली खेली। ढोल की थाप एवं म्यूजिक की थाप पर गुलाल उड़ाते हुए एक दूसरे को गुलाल लगाई एवं होली की शुभकामनाएं प्रदान की वहीं दूसरी ओर काफी समय से चली आ रही कपड़े फाड़ने की परंपरा को भी बच्चों और युवाओं ने पूरा रूप प्रदान किया एवं एक दूसरे के शर्ट एवं बनियान फाड़ डाले। कुल मिलाकर रंगों का यह त्यौहार हर्ष और उल्लास के साथ परंपरागत रूप से मनाया गया।