डूंगला दर्शन न्यूज़ प्रवीण मेहता
राजस्थान विद्यार्थी मित्र विद्यालय सहायक संघ के जिलाध्यक्ष द्वारिकाधीश सोनी ने बताया कि जिले के सैकडो विधालय सहायको ने जिले के प्रभारी मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास को ज्ञापन सौप कर सर्किट हाउस में सुनाई अपनी पीड़ा। जिलाध्यक्ष द्वारिकाधीश सोनी ने बताया कि सर्किट हाउस में जिले के सैकड़ों विद्यालय सहायको ने पूर्व जिला परिषद सदस्य एवं बड़ी सादड़ी के भावी विधायक उम्मीदवार हनुमन्त सिंह बोहेडा, एवं प्रदेश महासचिव प्रत्याक्षी यशपाल सिंह शक्तावत मिन्नाणा के नेतृत्व में राजस्थान सरकार द्वारा जारी पंचायत सहायकों, शिक्षा कर्मियों, पैराटीचर्स एवं मदरसा पैराटीचर्स के मानदेय में वृद्धि के प्रस्ताव की स्वीकृति दिनांक 05/03/2023 को दी जिसमें बीएड, बीएसटीसी एवं डीएलईडी की शैक्षणिक योग्यता वाले विद्यालय सहायकों को ही मानदेय में वृद्धि करते हुए 16900 रूपये और साथ ही सभी पदों पर 9 व 18 वर्ष कीे संविदा सेवा अवधी पूर्ण करने पर मासिक मानदेय 29600 एवं 51600 रूपये की घोषणा हाल ही में की गई हैं। जिससे चितौड़गढ़ जिले के 336 एवं राजस्थान में 7694 विद्यालय सहायक वंचित रह गये हैं। वंचित विद्यालय सहायक सरकार की भेदभाव पूर्ण नीति से अपने आपको ठगा सा महसुस कर रहा हैं। वंचित विद्यालय सहायकों ने समान काम समान वेतन के आधार पर शैक्षणिक योग्यता में शिथिलता देकर 16900 रूपये का मानदेय देते हुए पंचायत शिक्षक केडर में शामिल कर एवं प्रबोधकों की तरह ब्रिज कोर्स करवा कर उन्हें नियमित किया उसी प्रकार वंचित 7694 अप्रशिक्षित विद्यालय सहायकों को भी ब्रिज कोर्स करवा कर इनका मानदेय भी 16900 रुपए कर संविदा सेवा नियम 2022 के बिन्दु संख्या 20 के अनुसार 05 वर्ष से अधिक अनुभव वाले कार्यरत समस्त विद्यालय सहायकों को पूर्व के अनुभव को सेवा नियम में आईएएस पेर्टन के अनुसार 2/1 तथा 3/1 वर्ष की गणना के स्थान पर पुराने अनुभव की गणना 1/1 (एक का एक वर्ष मानते हुए आईएएस पेटर्न को आधार मान कर पूर्व अनुभव को जोड कर स्केनिंग करते हुए चुनावी घोषणा अनुसार नियमित कर ग्रेट पे परिलाभ देते हुए शिक्षा विभाग मे स्थायी करने का ज्ञापन प्रभारी मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री को समस्त पीड़ा सुना कर सौंपा। मंत्री महोदय ने बताया की मुख्यमंत्री महोदय के सामने पुर जोर तरीके से आपकी समस्या रख कर उक्त पीड़ा से अवगत करा कर जल्द से जल्द समस्या का निराकरण कर राहत प्रदान की जाएगी का आश्वासन दिया। जिले के विधालय सहायकों ने हनुमंत सिंह बोहेडा एवं यशपाल सिंह शक्तावत का आभार जताया। इस मौके पर ज्ञापन देते समय गोपाल लाल जाट, मुकेश शर्मा, कैलाश रावत, शम्भू लाल गुर्जर, मिट्टू लाल जी सुथार, किशन लाल गुर्जर, प्रेम सिंह राजपूत, गोपाल लाल बंजारा, दिनेश खटीक, मुकेश तिवारी, मुन्ना साहु, किशन गुर्जर, पवन जैन, रेणु स्वर्णकार, मिनाक्षी भाटी, रेखा सोनी, सरोज खुराना, देव किशन जाट, अब्बास खां, शौभाग पटवा, शिव गुर्जर, शांतिलाल शर्मा, हुकुम सिंह, कलीम परवेज, कैलाश धाकड़, छोटु धाकड़, मदन लाल बुनकर, जमनालाल जाट, मनोज दलाल, सुधीर आमेटा, पन्नालाल डांगी, भगवान सिंह, नारायण गाडरी, बालु पूर्बिया, विष्णु शर्मा सहित जिले के सैंकडों विद्यालय सहायक उपस्थित थे।
विद्यालय सहायकों ने ज्ञापन सौप प्रभारी मंत्री खाचरियावास को सुनाई पीड़ा
Share this post:
खबरें और भी हैं...
राशमी में सर्व धर्म प्रार्थना सभा का आयोजन
RISHABH JAIN
October 2, 2023
शौर्य यात्रा का डूंगला में होगा स्वागत
RISHABH JAIN
September 21, 2023
बहुजन मुक्ति पार्टी उतारेगी प्रत्याशी
RISHABH JAIN
September 8, 2023
भाजपा का केंद्रीय विधायक प्रवास: बूथ को मजबूत करने के लिए शक्ति केंद्र तक की बैठकें
RISHABH JAIN
August 25, 2023
गंगरार में चंद्रयान 3 की सफल लैंडिंग के लिए गौशाला में खिलाई हरी घास
RISHABH JAIN
August 24, 2023