भदेसर (शैलेन्द्र जैन)। भदेसर उपखंड मुख्यालय पर श्री राम गैर नृत्य मंडल भदेसर के तत्वाधान में चल रहे गैर नृत्य समारोह के समापन के अवसर पर आयोजक मंडल के द्वारा महामूर्ख सम्मेलन एवं समापन समारोह का आयोजन किया जाएगा।
आयोजक मंडल के सदस्यों ने बताया कि भदेसर मुख्यालय पर 13 मार्च से गैर नृत्य का आयोजन श्री राम मंदिर चौक पर किया जा रहा है। इस गैर नृत्य का समापन 20 मार्च सोमवार को सायं 8:00 बजे आमंत्रित अतिथियों के सानिध्य में किया जाएगा। समापन समारोह के अवसर पर महामूर्ख सम्मेलन का भी आयोजन किया जाएगा तथा पारितोषिक वितरण किया जाएगा। कार्यक्रम को लेकर व्यापक तैयारियां की जा रही है।