Download App from

Follow us on

नारी शक्ति संगठन ने कान्हा जी की सवारी निकाली

चित्तौड़गढ़। नारी शक्ति संगठन चितौड़गढ़ ने गांधीनगर में गाजे बाजे के साथ बड़ी धूम धाम से कान्हा जी की सवारी निकाली।

 

अध्यक्ष भावना न्याती ने बताया कि गांधीनगर में रंगतेरस पर यह कार्यक्रम प्रथम बार आयोजित हुआ एवम् सानंदपूर्वक संपन्न हुआ। सचिव लीला कंवर ने बताया कि कान्हा जी की सवारी त्रिपोलिया मंदिर से प्रारंभ की गई जिसमे सभी महिलाएं सामूहिक रूप से गुलाल खेलते खेलते गांधीनगर सेक्टर 5 की गलियों में गए।

संगठन मंत्री राधिका पटवा ने बताया कि सब लोग जगह जगह सपरिवार घरों से बाहर आकर कान्हा जी की पूजन आरती की। कोषाध्यक्ष अंगूर भंडारी ने बताया कि कान्हा जी की सवारी धीरे धीरे एक लंबे जुलूस में बदल गया, और महिलाए राधे कृष्णा के भजनों पर लगातार नाचती रही। उपाध्यक्ष सुलेखा गुप्ता ने बताया की जगह जगह घरों से पुष्प वर्षा की गई। अपने घरों के बाहर, अल्पहार, ज्यूस, फल, दूध पिलाकर स्वागत किया जिसमे मंजू गर्ग, निमिशा गट्टानी, पिंकी मूंदड़ा, मयूरी लखारा, सुमन ईनाणी, अंगूर भंडारी, लीला कंवर, पिंकी पोरवाल का सहयोग रहा।


सह सचिव श्वेता टेलर और पारस कंवर भाटी ने बताया कि कार्यक्रम का समापन रत्नेश्वर महादेव मंदिर में पूजा आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया।
करीब 350 महिलाए इस कार्यक्रम में शामिल हुई जिनमे से प्रमुख महिलाएं लाड भराड़िया, निशा ईनाणी, हिमांशी सोमानी, टीना श्रीवास्तव, लाड जागेटिया, निर्मला न्याती, सुमन कालिया, मीरा न्याती, पुष्पा काखानी,सुनीता छिपा,रेखा गजरानी, सुमित्रा कंवर, मैना कंवर, मांगी देवी शर्मा, विजयलक्ष्मी खोईवाल, पूजा खटीक, वंदना खत्री, सोनल मीना, सविता खोईवाल, पुष्पा शारदा, भावना बाघमार, सुनीता शर्मा, प्रीति सोमानी, अनु परासर, गीता सुथार, सुनीता सुथार, किरण अग्रवाल, मधु रामखियानी, सरिता कालानी, रिंकू आगाल, धीरज बेकवाल, कृष्णा चौहान, मीना सोनी, प्रियंका सोनी, वंदना कुमावत, हेमलता दुबे, संगीता खटीक, रेखा सोनी, ज्योति बिलोची,मंजू पोरवाल, भगवती मुरोठिया, सोनू सुथार, डिंपल भराड़िया, कीजी, रेखा कंवर, शांता वैष्णव, नीलू सोमानी, मीनाक्षी बसेर, सीमा सोमानी, सोसर देवी, पुष्पा कंवर, शीला सांचौरा, ज्योति सिंह, सुशीला, इंदुमति पंड्या, सीमा पूरी, दुर्गा सालवी, इंदिरा खटीक, रेणु शर्मा, शकुंतला शर्मा, श्वेता मूंदड़ा, रीना खोईवाल, मोना आहूजा, मंजू पंवार, मंजू दोसाया, तारा ठाकुर, कौशल्या कंवर भाटी, निधि कंवर भाटी, राधा पटवा, चीजा सोनी, रामू देवी योगी, मोनिका कंवर, यशोदा खटीक, माया कंवर, लीला नीलमणि, एकता शर्मा, पूनम अग्रवाल मंजूदास, ममता राठौड़, रेखा सोनी, सुनीता व्यास, संगीता खटीक, उमा प्रजापति, अमृता पुरोहित, मंजू चावला, अंजु छीपा, लाड न्याती का विशेष सहयोग रहा।

RISHABH JAIN
Author: RISHABH JAIN

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल