डूंगला उपखण्ड बीते दिन से बारिश का दौर जारी है। शनिवार दोपहर को हल्की बारिश हुई रविवार सुबह मामूली धूप खिली रही लेकिन दोपहर 12 बजे बाद मौसम का मिजाज बदल गया। और तेज हवा के साथ बारिश शुरू हो गई। इससे तापमान में भी गिरावट आई है। ठंड का असर भी बढ़ गया। रात का तापमान 21 डिग्री से घटकर 17 डिग्री पहुंच गया है। खेतों में सरसों और गेहूं की फसलों को कई जगह नुकसान हुआ है।
ज्यादातर जगह गेहूं, जो और चना की फसल खेतों में खड़ी हुई है। पकी हुई फसल को किसान कटाई करने की तैयारी में है। किसानों का कहना है ऐन वक्त पर बारिश व ओलावृष्टि ने उनकी कड़ी मेहनत से बुआई गई फसलों को नष्ठ कर काफी नुकसान पहुंचाया है
अगले 2 दिन भी बारिश के साथ ओलावृष्टि की संभावना
मौसम वैज्ञानिक प्रो. नरपतसिंह राठौड़ ने बताया कि पिछले 3 दिनों से मेवाड़ सहित उदयपुर और प्रदेश के अन्य भागों में बारिश के साथ ओलावृष्टि हो रही है जो अगले दो दिनों तक होने की संभावना है। बिना मौसम की यह बारिश मुख्य रूप से अरब सागर और पाकिस्तान की सिंधु घाटी से आने वाली नमीयुक्त हवाओं के कारण है। जिससे राजस्थान सहित उत्तरी भारत मेंं कई जगह बारिश हो रही है। इस बरसात से खड़ी फसलों के लिए बेहद नुकसान है।