योजना के क्रियान्वयन के प्रति गंभीरता बरतें – सीएमएचओ
चित्तौड़गढ़। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक का आयोजन जिला ग्रामीण विकास अभिकरण सभागार में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ रामकेश गुर्जर की अध्यक्षता में आयोजित हुई।
बैठक में डॉ रामकेश गुर्जर द्वारा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग से संबंधित गतिविधियों की प्रस्तुतीकरण के माध्यम से समीक्षा की गई। उन्होंने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री निशुल्क दवा एवं जांच योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश दिए। उन्होंने खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया कि योजना का लाभ अंतिम व्यक्ति को मिले, इसकी सुनिश्चितता की जाए।
उन्होंने कहा कि ओपीडी, आईपीडी के रोगियों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराएं। चिरंजीवी योजना से वंचित परिवारों को यथाशीघ्र पंजीकरण कराया जाना सुनिश्चित करें। इस कार्य में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी एवं शिक्षा विभाग आदि से समन्वय स्थापित कर कार्य योजना अनुसार प्रचार-प्रसार किया जाना सुनिश्चित करें।
जिला कार्यक्रम प्रबंधक विनायक मेहता ने शिशु मृत्यु सामाजिक समीक्षा व मातृ मृत्यु सामाजिक समीक्षा कार्यक्रम के तहत समस्त चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया कि फ्रंटलाइन वर्कर व नर्सिंग स्टाफ के माध्यम से मातृ मृत्यु व शिशु मृत्यु की सूचना तत्काल हेल्पलाइन 104 पर देना एवं उक्त रिपोर्ट को पीसीटीएस सॉफ्टवेयर पर इंद्राज करने हेतु निर्देशित किया।
निरोगी राजस्थान योजना की प्रकृति प्रस्तुत करते हुए सीएमएचओ ने अवगत कराया कि जो संस्थान की ई औषधि सॉफ्टवेयर पर राज्य स्तर से प्राप्त दिशा अनुसार 8 बिंदुवार इंद्राज कार्य नहीं कर रहे हैं, जिससे उनकी प्रगति चिकित्सा संस्थान व जिला स्तर से रैंक कम हो रही रही है, उन संस्थान को सीएमएचओ ने प्रत्येक बिंदु का विश्लेषण कर तुलनात्मक प्रगति प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया।
बैठक में बीसीएमओ, प्रभारी सीएससी एवं पीएससी, संजना अग्रवाल,अविनाश उपाध्याय, सचिन अग्रवाल, अनिल शर्मा, राजेंद्र कुमार खटीक, शकील इकबाल शेख, नारायण लाल भांबी सहित अन्य सलाहकार व कर्मचारी उपस्थित रहे।