चिकारड़ा (राजमल सोलंकी)। कस्बे में पत्रकार राजमल सोलंकी ने अपने 33 वें जन्मदिन पर पुलिस चौकी परिसर एवं अन्य स्थानों पर गर्मी को देखते हुए पक्षियों के लिए पीने के पानी के लिए 11 परिण्डे लगाकर अपना जन्मदिन मनाया।
साथ ही एक संकल्प लिया की एक सकोरा अवश्य लगाएं, आदत को स्वभाव बनाए।
इस मौके पर मंडफिया थानाधिकारी ओम सिंह चुंडावत, चौकी प्रभारी प्रेमचन्द मीणा, कांस्टेबल रामस्वरूप चौधरी, हुकूम सिंह, कुंदन कुमार, नारायण लाल, दिनेश, शंकरलाल आदि पुलिस कर्मियों सहित हरीश तेली के साथ परिण्डे लगाकर अपने जन्मदिन को यादगार बनाया।