बड़ीसादड़ी (सुनिल मेहता कान्हा)। जैन समाज के विनोद कंठालिया के नगर पालिका अध्यक्ष बनने पर ओसवाल समाज के पंचायती नोहरे में विनोद कंठालिया का मेवाड़ी पगड़ी, शाल एवं उपरणा पहना कर स्वागत, अभिनंदन किया गया।
स्वागत कार्यक्रम में ओसवाल छोटे साजनान समाज के अध्यक्ष दिलीप दक, मंत्री विमल कुमार दलाल, कोषाध्यक्ष सुनील रांका, महावीर युवा मंच के अध्यक्ष धनपाल मेहता, नरेंद्र राका, हेमंत डांगी, राकेश रातडिया ,अनिल डांगी, इंदरमल मोगरा, अनिल मेहता, दिलीप मोगरा, रमेश नवलक्खा , चिराग कंठालिया , विमल मारु, रोशन लाल मोगरा, राजेश मेहता, मनोज बाबेल, मुकेश मेहता, देवेंद्र मेहता आदि अनेक समाजजनों ने बधाईयां एवं सुभकामनाये दी।