चित्तौड़गढ़। कपासन थाना पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ तस्करो के विरूद्व कार्यवाही कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 205 ग्राम अवैध अफिम जब्त की है। वहीं उसके एक अन्य साथी को नामजद किया है।
पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि थानाधिकारी कपासन गजेन्द्रसिंह पुनि के निर्देश पर लादुलाल उ.नि. मय जाप्ता हैडकानि तेजमल, कानि दिनेष, सोनाराम व सोनाराम द्वारा गश्त के दौरान जाट छात्रावास के सामने एक स्कुटी के पास खडे दो व्यक्ति मेसे एक व्यक्ति बावर्दी पुलिस जाप्ता को देखकर स्कुटी स्टार्ट कर भाग गया व दुसरे व्यक्ति को पैदल भागते हुए घेरा देकर पकडा।
पुलिस ने पकड़े गए आरोपी की नियमानुसार तलाशी ली तो उसके कब्जे मे 205 ग्राम अवैध अफीम मिली जिसे जब्त कर आरोपी बुरीयाखेडा (शम्भुपुरा) थाना कपासन निवासी 19 वर्षीय भरत जाट पुत्र शंकरलाल जाट को गिरफ्तार किया है। आरोपी भरत जाट से भागने वाले का नाम पूछा तो कुंथणा थाना भादसोडा निवासी पवन शर्मा होना बताया। थाना कपासन पर एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है।