Download App from

Follow us on

केच द रेन अभियान के तहत विभिन्न प्रतियोगिता व जल संवाद

नेहरु युवा केंद्र चित्तौड़गढ़ के जिला युवा अधिकारी सुमित यादव व लेखाकार कुलदीप प्रजापत के निर्देशानुसार उपखंड की राष्ट्रीय स्वयं सेविका गायत्री शर्मा के नेतृत्व में राष्ट्रीय जल मिशन के तहत कैच द रेन तृतीय चरण के अंतर्गत जल संरक्षण पर जल संवाद व विभिन्न प्रतियोगिताओ का आयोजन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय फलोदडा में किया गया।अतिथि सरपंच जगदीश आंजना ने जल के महत्व व जल बचाव के बारे में बताया और कहा यह अभियान हमारे लिए लिए बहुत ही उपयोगी है।

संस्था प्रधान लक्ष्मी लाल मीणा ने जल संरक्षण व वर्षा जल संरक्षण की जानकारी प्रदान की।उप सरपंच नानुराम मेघवाल ने बताया कि वर्षा जल सबसे शुद्ध जल होता है जिसको बचाने से हमें वह हमारे आने वाली पीढ़ियों को जल की समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा यदि हमने आज जल को नहीं बचाया तो पर्यावरण में होने वाले बदलाव के कारण आने वाली पीढ़ियों के लिए पानी नहीं बचेगा।
जल संरक्षण से संबंधित चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम मनीषा शर्मा ,द्वितीय कृष्णा शर्मा तृतीय शांति मेघवाल क्विज प्रतियोगिता में प्रथम मंजू मीणा, द्वितीय आरती शर्मा ,तृतीय निकिता शर्मा ,नारा लेखन में प्रथम डोरिस दक,द्वितीय सपना शर्मा,तृतीय उदी गायरी ने प्राप्त किया सभी को प्रशस्ति पत्र व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।
निर्णायक प्रकाश शर्मा ,शांतिलाल शर्मा ,गजेंद्र दक,लक्ष्मीलाल रावत,कालूलाल रावत व चंदा मेघवाल रहे।
मंच संचालन कैलाश चंद्र शर्मा द्वारा किया गया।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल