Download App from

Follow us on

अपहरण कर हत्या के प्रयास के मामले में गत पांच सालों से फरार वांछित आरोपी गिरफ्तार


गुजरात के अम्बाजी के जंगलों से किया गिरफ्तार
चित्तौड़गढ़। मंगलवाड़ थाना पुलिस ने वर्ष 2018 में अपहरण कर हत्या के प्रयास के मामले में फरार पिछले पांच सालों से वांछित आरोपी को मंगलवार को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी थाना स्तर के टॉप 10 सक्रिय अपराधियों की सूची में शामिल था। गुजरात के अम्बाजी के जंगलों से किया गिरफ्तार पुलिस अधीक्षक श्री राजन दुष्यंत ने बताया कि थाना मंगलवाड़ पर वर्ष 2018 में मारपीट, अपहरण, हत्या के प्रयास व अवैध हथियार रखने के दर्ज प्रकरण में फरार वांछित अपराधी की तलाश हेतु थानाधिकारी चन्द्रशेखर किलानिया पु.नि. के नेतृत्व मे हैड कानि. ललित कुमार, कानि. संदीप, थान सिंह की टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा मामले मे पिछले 5 वर्षो से फरार चल रहे, धारा 299 सीआरपीसी मे स्थाई वारण्टी व थाना स्तर के टॉप टेन अपराधी कलन्दर खेडा थाना निकुम्भ जिला चित्तौडगढ निवासी 36 वर्षीय राजु खॉ पुत्र शरीफ खॉ को गुजरात के अम्बा जी क्षेत्र के जंगलो से गिरफतार किया गया।आरोपी को बुधवार को न्यायालय मे पेश किया गया। जहां से न्यायालय द्वारा आरोपी को न्यायिक हिरासत मे भजा गया ।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल