कानोड़ (भरत जारोली)। आदेश्वर जैन श्वेतांबर तीर्थ पर चैत्री पूर्णिमा के अवसर पर नवपद पूजा एवं ध्वजा परिवर्तन के कार्यक्रम गुरुवार को मंदिर परिसर में आयोजित किए जाएंगे।
मंदिर व्यवस्था समिति के अनुसार धर्म प्रेमी बन्धुओं बहिनों को कानोड़ से तीर्थ धाम तक लेजाने-लाने के लिए कानोड़ के नया बाजार, गांधी चौक व कोर्ट चोराहा से वाहन व्यवस्था उपलब्ध रहेगी।
दोपहर 12:15 बजे से नवपद पूजा व सांय 5 बजे ध्वजा परिवर्तन होगी। सांयकाल 5 बजे से सुर्यास्त पूर्व पाटीदार समाज राजपुरा के नोहरे में गोतम प्रसादी-स्वामीवात्सलय का आयोजन किया जाएगा।