भीलवाडा/ राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल की ओर से प्रतापनगर स्कूल में सतत वायु गुणवत्ता जांच केंद्र प्रारंभ हो गया है। वायु गुणवत्ता जांच केंद्र लगातार 24 घंटे काम करेगा। आमजन प्रतापनगर स्कूल तथा जिला कलेक्ट्रेट के बाहर स्थापित डिस्पले बोर्ड पर वायु गुणवत्ता जांच के परिणाम देख सकेंगे।
राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल के वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी श्री महेश कुमार सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री बजट घोषणा के अनुसार स्थापित इस जांच केंद्र पर करीब एक केंद्र प्रायोगिक तौर पर मार्च में ही शुरु कर दिया गया था। किन्तु मंडल मुख्यालय की टीम द्वारा जांच केंद्र से प्राप्त होने वाले आंकड़ों का सत्यापन नहीं होने से काम बाधित था। विगत 31 मार्च व एक अप्रैल को मंडल मुख्यालय के वैज्ञानिक अधिकारी अतर परवेज ने जांच केंद्र का दौरा कर आंकड़ों का सत्यापन किया। इसके बाद 2 अप्रैल से जांच केन्द्र को विधिवत रुप से प्रारंभ किया गया।
इस दौरान क्षेत्रीय कार्यालय के वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी श्री महेश कुमार सिंह, वैज्ञानिक अधिकारी हितेश कुमार उपाध्याय, कनिष्ठ वैज्ञानिक कृतिका सोमवत एवं श्वेता दाधीच उपस्थित थीं।