चिकारड़ा (राजमल सोलंकी)। कस्बे में हनुमान जन्मोत्सव को लेकर भव्य शोभायात्रा निकाली गई जो प्रातः 8 बजे से प्रारंभ हुई।
शोभायात्रा हनुमान मन्दिर से शुरू होकर विभिन्न मार्गो नीम चोक, मु्ख्य बाजार, बस स्टैण्ड, सावलिया जी चौराहा, पुराना बैंक गली, मुख्य सड़क पर पुलिस चौकी के सामने होते हुए पुनः हनुमान मन्दिर पहुंची।
भक्तगणों ने हनुमान जी के जयकारे लगा कर भव्य शोभायात्रा को गुंजायमान किया। महिला मण्डल भी लाल चुनरी पहन कर इस भव्य शोभायात्रा में शामिल हुई। साथ ही हनुमान भक्त शोभायात्रा में भजनों पर थिरकते दिखाई दिए।
बीच रास्ते में जगह जगह भक्तो ने शोभायात्रा पर पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया और अलग अलग जगहों पर भक्तो को शीतल पेय पदार्थ से जलपान करवाया गया। राज्य सरकार के आदेशानुसार शोभायात्रा में मानव बैंड के साथ भक्तों ने आनंद लिया। शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाने को लेकर मंडफिया थानाधिकारी ओम सिंह चुंडावत अपने दलबल के साथ तैनात रहे एवं शोभायात्रा में राम चरित मानस मण्डल के सदस्य गण ग्राम वासी उपस्थित रहे।