भदेसर (शेलेन्द्र जैन)। उपखंड मुख्यालय पर समता युवा संघ भदेसर के द्वारा संचालित आचार्य श्री रामेश जल मंदिर का उद्घाटन संरक्षक उदयलाल धापू भाई दिनेश चंद्र महेंद्र कुमार राजेंद्र कुमार खटोड़ के आतिथ्य में श्री संघ महिला मंडल, बहू मंडल, समता युवा संघ के सदस्यों के सानिध्य में किया गया।
समता युवा संघ के सदस्यों ने बताया कि समता युवा संघ के द्वारा पिछले 10 वर्षों से जल मंदिर संचालित किया जा रहा है। इस जल मंदिर के वार्षिक रखरखाव व संचालन हेतु भामाशाह का सहयोग लिया जाता है।
इसी प्रकार वर्ष 2023 -24 के जल मंदिर के रखरखाव एवं संचालन हेतु भदेसर निवासी खटोड़ परिवार का सहयोग प्राप्त हुआ है। जल मंदिर के शुभारंभ के अवसर पर समाज के पदाधिकारी सदस्यगण सहित भामाशाह परिवार के सदस्य उपस्थित थे। जल मंदिर के शुभारंभ पर पूरा वातावरण राम गुरु की जय जय कार के साथ गूंज उठा एवं नवकार मंत्र के जाप के साथ जल मंदिर का शुभारंभ किया गया।