Download App from

Follow us on

डूंगला न्यूज: मारपीट का प्रकरण दर्ज

सांयकाल लगभग 6 बजे की है मेरा पुत्र उम्र 13 वर्ष है, कुए से साईकिल लेकर घर पर आ रहा था भैरू मेघवाल के घर के पास पहुचा की भंवरी रास्ते में आकर मेरे बेटे के आडी फिर गई सामने आकर खडी हो गई साईकिल पकड का साईकिल में नीचे गिरा दिया उस समय कमलेश व काना भी आ गये भंवरी ने थपडों से मारा कमलेश व काना ने मेरे बेटे को पकड रखा कमलेश ने मेरे बेटे के साथ चपलों से मारपीट की वहां पर बहुत सारे लडके इकटठे हो गये उन्होने छुडाया फिर मेरा बेटा रोता हुआ घर आया मेरे बेटे ने उसके साथ हुई मारपीट के बारे में बताया जिस पर मै रामदेव जी मदिर के वहां गया वहां पर गैर सायल भंवरी मिल गई जिसे उल्हाना दिया की मेरे बेटे के साथ मारपीट क्यो की मेरे से क्या मागती है जिस पर गैर सायल भवंरी मुझ पर पत्थर लेकर मारने दोडी उस समय कैलाश पिता गणेश मेघवाल आ गया जिसने बीच बचाव किया फिर मै घर आया मौके पर बहुत सारे लोग इकठे हो गये है । मै व मेरी पत्नी गंगादेवी बचाने के लिये गये तो झूठे मुकदमें फसाने की धमकी दी ।

 

डूंगला । डूंगला पुलिस थाना में आज तीन जनो के विरूद्व मारपीट का प्रकरण दर्ज हुआ है जानकारी के अनुसार प्रभुलाल पिता नारायण जी मेघवाल निवासी पीराना ने श्रीमती भवरी पत्नी जगदीश जी मेघवाल निवासी पीराना थाना डूगला 2. श्री कमलेश मेघवाल निवासी पीराना थाना डूगला 3. श्री काना मेघवाल निवासी पीराना थाना डूगला के विरूद्व प्रकरण दर्ज करवाया है।

Darshan-News
Author: Darshan-News

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल