डूंगला। उपखंड क्षेत्र के कटेरा गांव में शनिवार से साध्वी निष्ठा गोपाल सरस्वती दीदी के मुखारविंद से श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जाएगा।
कटेरा निवासी कौशल्या बाई बंशी लाल शर्मा एवं रमिला देवी प्रवीण कुमार शर्मा की ओर से आयोजित इस भागवत कथा महोत्सव के तहत शनिवार सायं 5:30 बजे भागवत कथा पूजन के साथ कलश यात्रा निकाली जाएगी। इसके बाद प्रतिदिन रात्रि 7 से 10 तक चारभुजा मंदिर प्रांगण कटेरा में भागवत कथा का वाचन किया जाएगा। भागवत कथा के समापन अवसर पर 14 अप्रैल को दिन में एक बजे शोभायात्रा निकाली जाएगी एवं महाप्रसादी का आयोजन होगा।