निम्बाहेड़ा। समाजसेवा के क्षेत्र की अग्रणी संस्था महावीर इंटरनेशनल से सम्बद्ध पद्मिनी ग्रुप के चुनाव से पूर्व बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में महावीर इंटरनेशनल की रीजनल सचिव वीरा सरोज ढ़ेलावत की उपस्थिति में पद्मिनी ग्रुप की निवर्तमान चेयरपर्सन वीरा प्रिती खेरोदिया को सर्वसम्मति से पुनः चेयरपर्सन पद पर नियुक्त किया गया। इसी प्रकार पद्मिनी ग्रुप की वीरा प्रियंका नाहर को सचिव तथा वीरा रानी सिंघवी को आगामी दो वर्षों के लिए कोषाध्यक्ष पद पर सर्वसम्मति से मनोनीत किया गया। चेयरपर्सन वीरा प्रिति खेरोदिया ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन सेवा कार्यों में अधिक भागीदारी का संकल्प लिया।
इस अवसर पर रीजनल सचिव सरोज ढ़ेलावत की नियुक्ति पर संस्था की ओर से स्वागत अभिनंदन किया गया तथा उपरना व गुलदस्ता भेंटकर सभी विराओं ने हर्ष व्यक्त कर शुभकामना दी।
इस अवसर पर संगीता जैन, अल्पना चपलोत, कल्पना सिंघवी, शिल्पा मारवाड़ी, टीना नाहर, सुमन छाजेड, प्रमिला कोठारी, अंतिमा धुप्पड, चाँदनी मोदी, कल्पना चपलोत, प्रमिला सहलोत, मेघा सोनी, सीमा अग्रवाल भी उपस्थित रही।