लसड़ावन (मनीष जैन)। लसड़ावन की नाकोड़ा वाटिका में रविवार शाम एक शाम पार्श्व भैरव के नाम भक्ति संध्या का आयोजन किया जाएगा।
रविवार सायं 7 बजे से एक शाम पार्श्व भैरव के नाम भैरव भक्ति संध्या का आयोजन किया जाएगा तथा इससे पूर्व दिन में एक बजे से वरघोड़ा भी निकाला जाएगा। इस भक्ति संध्या में मेवाड़ के प्रमुख गायक राहुल पिछोलिया भजनों की प्रस्तुति देंगे। उक्त आयोजन को लेकर आयोजकों द्वारा तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।