दोस्ती कर कॉलेज छात्रा से रेप का मामला सामने आया है। दुष्कर्म के दौरान आरोपी ने उसका अश्लील वीडियो बना लिया। अश्लील वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर 1 लाख रुपए की मांग की। ब्लैकमेल करने के साथ ही जान से मारने की धमकी दी। करधनी थाने में पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है। मामले की जांच SHO (करधनी) हीरालाल सैनी कर रहे है।
पुलिस ने बताया कि लालकोठी निवासी 20 वर्षीय युवती ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। वह कॉलेज में पढ़ाई कर रही है। करीब 4 महीने पहले उसकी हेमंत यादव नाम के लड़के से मुलाकात हुई थी। बातचीत के दौरान आरोपी ने उसके मोबाइल नंबर ले लिए। आरोपी हेमंत उसे मोबाइल पर कॉल करने के साथ ही वॉट्सऐप मैसेज भेजने लगा। मना करने पर भी लगातार मोबाइल पर बात करता था। मोबाइल पर बात होने पर आरोपी ने उससे दोस्ती कर ली।
आरोप है कि 22 जनवरी को पढ़ाई के बहाने आरोपी हेमंत उसे दादी का फाटक झोटवाड़ा स्थित अपने रूम पर ले गया। कमरे में आरोपी ने उसके साथ जबरदस्ती रेप किया। दुष्कर्म के दौरान उसकी अश्लील वीडियो भी बना लिया। धमकाया- पुलिस में शिकायत की तो तेरी टांगे तोड़ दूंगा। तुझे जान से खत्म कर दूंगा। 3 मार्च को कॉल कर अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी दी। ब्लैकमेल कर 1 लाख रुपए की मांग की। रुपए नहीं देने पर अश्लील वीडियो वायरल कर दूंगा। परेशान होकर पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।