Download App from

Follow us on

वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी में जिला पुलिस की फिर बड़ी कार्यवाही

जिले भर में दबिश देकर 367 आरोपी गिरफ्तार
चित्तौड़गढ़। जिला पुलिस ने वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एक दिवसीय विशेष अभियान चलाकर जिले की समस्त पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों की 103 विशेष टीमों द्वारा विभिन्न संदिग्ध स्थानों पर दबिश देकर कार्रवाई करते हुए पुनः एक ही दिन में कुल 367 वांछित अपराधियों को गिरफ्तार किया है।


पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी एवं एरिया डोमिनेंस के लिए महानिरीक्षक पुलिस उदयपुर रेंज के निर्देश पर रेंज स्तरीय विशेष अभियान रविवार तड़के संपूर्ण जिले में चलाया गया। जिसमें जिले के चित्तौड़गढ़, गंगरार, कपासन, बेगू, रावतभाटा, बड़ीसादड़ी, निम्बाहेड़ा व भदेसर वृत्त के समस्त वृत्ताधिकारी एवं थानाधिकारियों के नेतृत्व में कुल 103 विशेष टीमें गठित की गई। जिसमें समस्त थाना, पुलिस लाइन के जाब्ता व सभी कार्यालयों के पुलिस कर्मियों को एकत्रित किया गया।


रविवार तड़के कुल 501 पुलिस कर्मियों द्वारा जिले के 342 संदिग्ध स्थानों पर दबिश दी गई, जहां से विभिन्न मामलों में वांछित चल रहे स्थाई वारंटी, गिरफ्तारी वारंटी, उदघोषित अपराधी, धारा 299 सीआरपीसी में वांछित एवं विभिन्न प्रकरणों में वांछित 367 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।


जिनमें एनडीपीएस एक्ट/आबकारी एक्ट/आर्म्स एक्ट में 16 अपराधी, स्थाई वारंटी/उदघोषित अपराधी/धारा 299 सीआरपीसी में वांछित/गिरफ्तारी वारंटी में 147 अपराधी, एचएस/ हार्डकोर/इनामी 14 अपराधी, जघन्य अपराध में वांछित 3 अपराधी, सामान्य प्रकरणों में वांछित 35 अपराधी सहित कुल 367 अपराधी गिरफ्तार किए गए हैं। जिसमें सबसे अधिक निम्बाहेड़ा वृत्त में 98 अपराधियों को दबोचा गया।
उक्त कार्रवाई के दौरान जिले में पुलिस द्वारा 2 प्रकरण एनडीपीएस, 4 प्रकरण आबकारी अधिनियम तथा 7 प्रकरण आर्म्स एक्ट के दर्ज किए गए। वही संदिग्ध स्थानों पर चेकिंग के दौरान 3 वाहन धारा 102 सीआरपीसी में जप्त किये गए। उल्लेखनीय है कि पिछले रविवार इसी प्रकार कार्यवाही करते हुए 553 वांछित अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था।

RISHABH JAIN
Author: RISHABH JAIN

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल