बड़ीसादड़ी (सुनिल मेहता कान्हा)। जैन दिवाकर सामायिक भवन में रविवार दोपहर 2 बजे से 3 बजे तक जैन दिवाकर महिला मंडल के सानिध्य में लाभार्थी कोठारी परिवार की ओर से नवकार महामंत्र का सामूहिक जाप एवं जैन दिवाकर चालीसा का पाठ प्रवचन प्रभाविका महासती धैर्य प्रभा आदि ठाणा चार के पावन सानिध्य में किया गया।
जिसमें महासती धैर्यप्रभा ने नवकार महामंत्र की महिमा पर अपने विचार रखे। एवं सभी को मांगलिक श्रवण कराई। सामूहिक जाप कार्यक्रम में जैन दिवाकर महिला मंडल के पदाधिकारी एवं अनेक श्राविकाएं मौजूद थी। कोठारी परिवार की ओर से सभी को प्रभावना वितरित की गई। प्रतिदिन सुबह 9.00 बजे से 10.30 बजे प्रवचन सभा का आयोजन जैन दिवाकर प्रवचन हाल में आयोजित हो रहा है। जिसमे महासती धेर्यप्रभा द्वारा रोजाना क्रांतिकारी प्रवचनों के माध्यम से धर्म के प्रति श्रावको एवं संघ को मजबूती प्रधान की जा रही है । प्रवचनों में आस पास के गांवों से भी श्रावक-श्राविकाए लाभ ले रहे है।