चित्तौड़गढ़, दर्शन न्यूज़, संजय खाबिया। जय नारायण विश्वविद्यालय के कुलपति द्वारा आदेश जारी कर एडवोकेट कुंवर परीक्षित राज देवड़ा (भागली )को विश्वविद्यालय की ओर से राजस्थान हाई कोर्ट में पैरवी हेतु पैनल लॉयर नियुक्त किया।
मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय से वकालत की पढ़ाई करने के बाद श्री देवड़ा सन् 2012 से राजस्थान हाई कोर्ट में निरंतर प्रैक्टिसरत है, अब से जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय की ओर से भी राजस्थान हाई कोर्ट में पैरवी करेंगे। युवा अधिवक्ताओं ने देवड़ा को इस उपलब्धि के लिए हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की और उज्जवल भविष्य की कामना की।