Download App from

Follow us on

पाटनी पब्लिक स्कूल की छात्रा नेशनल इनोवेशन फाउंडेशन-इंडिया द्वारा आयोजित फेस्टिवल ओफ इनोवेशन एंड एंटरप्रेन्योरशिप (FINE) की प्रतिभागी बनी छात्रों को नवाचारों हेतु पर्याप्त अवसर देना पीपीएस की परम्परा – नितिन जैन ( दर्शन न्यूज़, संजय खाबिया)

  1. चित्तौड़गढ़। वंडर सीमेंट लिमिटेड, आर. के. नगर, निम्बाहेड़ा के पाटनी पब्लिक स्कूल से कक्षा 10 की छात्रा सुश्री ममता चैधरी नेशनल इनोवेशन फाउंडेशन – इंडिया द्वारा दिल्ली में आयोजित फेस्टिवल ओफ इनोवेशन एंड एंटरप्रेन्योरशिप (FINE) में प्रतिभागी बनने पर वंडर सीमेंट लि. के यूनिट हेड एवं विद्यालय प्रबंधक नितिन जैन ने सुश्री ममता को बधाई देते हुए राष्ट्रीय स्तर पर आगे बढ़ने के लिये किये गए प्रयासों को सराहाना करते हुए कहा कि छात्रों को नवाचारों हेतु पर्याप्त अवसर देना हमारे विद्यालय की परम्परा रही है। विद्यालय की होनहार छात्रा की यह असाधारण उपलब्धि निश्चित रुप से हमारे क्षेत्र एवं देश के उत्साही छात्रों को प्रेरित करेगी।
    इस अवसर पर पाटनी पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य गिरीश बाबू एम.एम. ने हर्ष व्यक्त करते हुए बताया कि दिनांक 10 से 13 अप्रेल, 2023 तक दिल्ली के राष्ट्रपति भवन में आयोजित होने वाले इस फेस्टिवल का शुभारम्भ राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू द्वारा किया गया। उल्लेखनीय है कि सुश्री ममता गत वर्ष नई दिल्ली में आयोजित 8वीं राष्ट्रीय स्तर की नेशनल इनोवेशन फाउंडेशन- इंडिया (एनआईएफ) द्वारा चुने गये देश के शीर्ष 60 छात्रों में से एक है।
Sanjay Khabya
Author: Sanjay Khabya

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल