लसड़ावन (मनीष जैन)। लसड़ावन में कदमालिया परिवार द्वारा भव्य भैरव भक्ति का आयोजन किया गया।
इस भव्य भैरव भक्ति को लेकर गांव में काफी उत्साह था। इससे पहले दोपहर एक बजे भगवान श्री पार्श्वनाथ एवं श्री नाकोड़ा भैरव देव का भव्य वरगोडा निकाला गया जो गाँव के प्रमुख मार्गों से निकला।
जिसमे महिला पुरूष भेरुजी के भजनों पर नाचे गाते हुए निकले। इस वरगोडे में नाकोड़ा मित्र मंडल द्वारा नींबू पानी की व्यवस्था की गई। शाम को 7:30 बजे भैरव भक्ति की शुरुआत नवकार महामंत्र से की गई।
मेवाड़ के युवा संगीतकार भाई राहुल पिछोलिया एवं लक्की सेठिया कपासन द्वारा मंदिर सज गया प्यारा प्यारा, दीवाना तेरा आया दादा तेरी नगरी में, मेरे घर के आगे भैरुनाथ आपका मंदिर बन जाये, रूम झूम करता पधारों म्हारा भेरुजी, भक्तों की हड़ताल शुरू हो जाएगी जैसे भजनों की प्रस्तुतियां दी गई जिससे पूरा माहौल भक्तिमय हो गया। 7:30 बजे से शुरू हुई भक्ति का रात्रि एक बजे महा आरती के साथ समापन हुआ।