ख्यातिमान कलाकारों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम की होगी प्रस्तुति
डूंगला दर्शन न्यूज़ प्रवीण मेहता
डूंगला – उपखंड क्षेत्र के प्रसिद्ध शनिमहाराज मंदिर प्रांगण पर दो दिवसीय मेला 15अप्रैल से 16 अप्रैल तक भव्यता के साथ आयोजित होगा। मंदिर निर्माण कार्यकारिणी कमेटी के सचिव कनक मल दक ने बताया कि शनि महाराज का विशाल मेला हिंदी संवत के अनुसार 2080 का मिति वैशाख बुदी 10 शनिवार, 15 अप्रैल 2023 से वैशाख बुदी 11 रविवार 16 अप्रैल 2023 तक ग्राम शनिमहाराज देवली तहसील डूंगला में आयोजित होगा। आयोजित शनिदेव का विशाल मेला में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित होंगे। जिसमें 15 अप्रैल 2023 को रात्रि 9:00 बजे से आर्केस्ट्रा कार्यक्रम होगा। जिसमें डांस ग्रुप नटराज भोपाल, डांसर सविता इंदौर, डांसर आरोही नायक मुंबई, जूनियर शकीरा मुंबई बॉलीवुड, समृद्धि फिल्म एंड टेलिविजन द्वारा कार्यक्रम की प्रस्तुति होगी । कार्यक्रम के ऑर्गेनाइजर सुनील कुमार होंगे। इसके साथ ही 16 अप्रैल को भी आर्केस्ट्रा का प्रोग्राम होगा इस प्रोग्राम के ऑर्गेनाइजर पवन चौहान होंगे। नाइट धमाल इवेंट उदयपुर के द्वारा आर्केस्ट्रा को संचालित किया जाएगा। इस आर्केस्ट्रा में डिंपल कोटा, सोनिया इंदौर, मुस्कान कोटा द्वारा झलकियां प्रस्तुत की जाएगी। इसके साथ ही महादेवजी , हनुमानजी , महाकालजी की भिन्न प्रकार की झांकियों प्रस्तुति होगी। इसके साथ ही 16 अप्रैल को प्रातः 8:00 यज्ञ हवन होगा। कार्यक्रम के आयोजक श्री शनि देव मंदिर निर्माण समिति एवं मेला आयोजक समिति देवली, पालोद, पिराना, डूंगला होंगे।