Download App from

Follow us on

जिलाध्यक्ष राखी राव ने की भारतीय जनता मजदूर संघ की महिला जिला कार्यकारिणी की घोषणा विद्या अग्रवाल एवं शीतल सोनी, जिला महामंत्री, इंद्रा सुखवाल नगर अध्यक्ष मनोनीत

चित्तौड़गढ़ । एडवोकेट एवं भारतीय जनता मजदूर संघ, महिला जिला अध्यक्ष राखी राव ने प्रदेश अध्यक्ष जे.पी. भारद्वाज एवं प्रदेश महामंत्री विजय मलकानी की सहमति से चित्तौड़गढ़ जिला कार्यकारिणी की घोषणा की जिसमे कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए विद्या अग्रवाल, चित्तौड़ एवं शीतल सोनी बेंगू को जिला महामंत्री अनुसुइया, चित्तौड़ तथा पूजा सोनी एवं निर्मला बुकल, बेंगू रतन चुगवानी एवं दिव्या ओटवानी, निम्बाहेड़ा को जिला उपाध्यक्ष, उपासना दशोरा, घोसुण्डा, आशा जांगिड़, रेखा भारद्वाज, गायत्री उपाध्याय, चित्तौड़ को जिला मंत्री, प्रियंका जैन, चित्तौड़ को संगठन मंत्री तथा चंदेरिया से अनिता कँवर को जिला कोषाध्यक्ष मनोनीत किया वही जिला कार्यकारिणी में दिव्या रामचन्दानी, मधु शर्मा, कमला देवी सोनी, लाड कँवर मीणा, चंद्रा टेलर, मीनाक्षी शर्मा, कलावती, मंजू कँवर, सुधा पंवार, गंगा सोनी, मीनाक्षी शर्मा, जय श्री शर्मा, कर्मा रेगर, मुस्कान रेगर, सीमा शर्मा, नसरीन बी, निरमा कँवर को कार्यकारिणी सदस्य माननीत किया। वही चित्तौड़गढ़ नगर अध्यक्ष इंद्रा सुखवाल को मनोनीत किया गया।

Sanjay Khabya
Author: Sanjay Khabya

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल