Download App from

Follow us on

गो सेवा से होता है हर दुख का निदान- साध्वी निष्ठा गोपाल सरस्वती

 

कटेरा में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा में श्रद्धालुओं का सैलाब

दर्शन न्यूज़ डूंगला (रवि श्रीमाली)। जीवन में गौ सेवा एक ऐसा रास्ता है जो जीवन के हर दुख का निदान करता है। भगवान कृष्ण स्वयं गोसेवा में लीन रहे हैं तो फिर क्यों ना हम तो तुच्छ प्राणी मात्र हैं और जब हमें गौ सेवा का अवसर मिला है तो क्यों ना इस गौ सेवा के पुनीत कार्य से अपने जीवन को धन्य करें यह बात क्षेत्र के कटेरा गांव में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के दौरान साध्वी निष्ठा गोपाल सरस्वती दीदी ने कहीं साथ ही उन्होंने कहा कि गौमाता कोई पशु मात्र नहीं वह तो हर दुख का निदान करने वाली साक्षात जगत जननी है जिसके शरीर में देवता निवास करते हो उस गौ माता की सेवा करना बड़े ही पुण्य का काम है। श्रीमद् भागवत कथा के दौरान बड़े ही उत्साह के साथ कृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया। साथ‌‌ हि वामन भगवान द्वारा महाराजा बलि से तीन पग जमीन दान के रूप में लेने की कथा का मार्मिक वर्णन किया गया। कथा के दौरान भगवान श्री नरसिंह अवतार द्वारा हिरण्यकश्यप का वध सहित कई प्रसंग सुनाए गए। कटेरा गांव में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने पहुंचकर कथा सुनने का लाभ लिया। आयोजक बंशी लाल, प्रवीण कुमार शर्मा सहित गांव के सभी वरिष्ठ बुजुर्ग युवा एवं महिलाओं द्वारा इस कथा में सहयोग दिया जा रहा है। प्रतिदिन श्रीमद् भागवत कथा का समय सायं 7:00 बजे से रात्रि 11:00 बजे तक है। इस कथा को सुनने के लिए कटेरा गांव सहित आसपास क्षेत्र के गांवों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंच रहे हैं।

*गौ सेवा का संकल्प लेकर निकला है गोपाल परिवार…*
31 वर्षीय गो एवं पर्यावरण चेतना यात्रा से पूरे देशभर में गौ माता की महिमा से गौ सेवा एवं पर्यावरण संरक्षण की अलख जगाने वाले जगदीश गोपाल जी महाराज कि शिष्या साध्वी निष्ठा गोपाल सरस्वती दीदी के मुखारविंद से क्षेत्र के गांव कस्बों व ढाणी ढाणी में गौ कथाओं का आयोजन निस्वार्थ भाव से हो‌ रहा है। साध्वी निष्ठा गोपाल सरस्वती दीदी की कथा प्रतिदिन सुबह 11:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक भिंडर क्षेत्र के कुंथवास गांव में चल रही है एवं सायं 7:00 से रात्रि 11:00 तक कटेरा गांव में चल रही है। आगामी कथा क्षेत्र की द्वारिका नगरी किशन करेरी एवं बोहेड़ा में 15 अप्रैल से शुरू होगी।

Ravi Shrimali
Author: Ravi Shrimali

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल