दयपुर में 8 साल की बच्ची से रेप और हत्या के मामले में आरोपी कमलेश राजपूत और उसके माता-पिता को बुधवार को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से कोर्ट ने तीनों आरोपियों को 19 अप्रैल तक जेल में भेजा है। अगली पेशी तक संभवत कोर्ट में चालान पेश हो सकता है। इस दौरान पुलिस इन 7 दिनों में एफएसएल रिपोर्ट सहित जांच से जुड़े सभी सबूतों को चालान में शामिल करने का प्रयास करेगी।
इधर, मामले को लेकर मावली में मृतक बच्ची के गांव में 13 अप्रैल को सर्वसमाज का धरना-प्रदर्शन होगा। जिसमें बच्ची के परिवार को न्याय दिलाने और उसके भाई को कम से कम संविदा नौकरी पर रखने की मांग की जाएगी। इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में लोगों को पहुंचने का आह्वान किया गया है।
रेप-हत्या कर शव के किए थे 10 टुकड़े
21 वर्षीय आरोपी कमलेश राजपूत ने 29 मार्च को 8 साल की बच्ची से रेप और उसकी हत्या कर दी थी। फिर उसके शव के 10 टुकड़े किए और उन टुकड़ों को घर से करीब 200मी. दूर एक खंडहर जगह पर फेंक आया था। आरोपी कमलेश मृतक बच्ची के ठीक सामने ही रहता था, जिसे पुलिस ने 1 अप्रैल को गिरफ्तार कर लिया था। वहीं, इस मामले में सहयोग करने पर कमलेश के माता-पिता को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया था।