चित्तौडग़ढ़। जिले के शम्भूपुरा कस्बे मे 16 साल से निरंतर भव्य श्री श्याम वंदना महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है जिसका आगाज मंगलवार को भव्य शोभायात्रा के साथ हुआ।
श्री श्याम रंगीला बजरंग मित्र मंडल और ग्रामवासियो के तत्वाधान मे आयोजित 3 दिवसीय श्याम वंदना महोत्सव मे मंगलवार को खाटू बगीची से शोभायात्रा कस्बे मे निकाली गईं जिसके साथ ही इस तीन दिवसीय भव्य महोत्सव का शुभारम्भ हुआ वही, मंगलवार शाम को श्याम बगीची मे श्याम प्रसादी का आयोजन हुआ जिसमे हजारों श्याम भक्तो ने प्रसाद ग्रहण किया।
बुधवार शाम को श्याम बगीची मे श्याम नाम कि मेहंदी कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
भव्य भजन संध्या का आयोजन, सजेगा श्याम दरबार
श्री श्याम रंगीला बजरंग मित्र मंडल एवं समस्त ग्रामवासियो के सहयोग से आयोजित हो रहें इस तीन दिवसीय विशाल श्याम वंदना महोत्सव के तहत मुख्य आयोजन के रूप मे गुरुवार को शाम 8 बजे से श्याम बगीची शम्भूपुरा मे आयोजित भजन संध्या मे मुंबई कि नम्रता करवा, जयपुर के मुकेश बागड़ा और संजय सेन सूरजगढ़ अपने मीठे मीठे भजनो से खाटू भक्तो को रिझायेंगे।
इस दौरान भव्य श्याम दरबार सजाया जायेगा, पिछले करीब एक माह से तैयारीयों मे जुटे मंडल के कार्यकर्ताओ ने हजारों भक्तो के लिए पांडाल सहित सभी तैयारीयों को अंतिम रूप दिया।