Ajmer News : शहर की छावनी रोड स्थित सांसी बस्ती में आपसी रंजिश के चलते कुछ युवकों द्वारा एक परिवार के महिला पुरुष तथा बच्चों पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है. मामले को लेकर पीड़ित महिला ने गुरुवार को एसडीएम कार्यालय पहुंचकर एसडीएम को एक लिखित शिकायत देकर हमलावरों के खिलाफ उचित कानूनी कार्यवाही की गुहार लगाई है.
छावनी सांसी बस्ती निवासी पीडिता कंचन देवी द्वारा एसडीएम को दी गई शिकायत में बताया गया कि उसने सांसी बस्ती निवासी विकास पुत्र रामनिवास जाति सांसी के खिलाफ उसकी नाबालिग बेटी को बहला फुसला कर भाग ले जाने की शिकायत दर्ज कराई थी. जिसके बाद से ही विकास उसके परिवार से रंजिश रखता है. पीडित कंचन देवी ने बताया कि बुधवार की शाम को वह मीटिंग में गई हुई थी. मीटिंग खत्म होने के बाद वह अपने घर की ओर जा रही थी उसी दौरान विकास तथा सागर ने एक राय होकर अचानक उस पर चाकू से हमला कर दिया.इस दौरान कंचन के हाथ उपर उठाने के कारण चाकू का वार उसके हाथ पर लग गया. इस दौरान विशाल पुत्र मूल चंद, चीकू, शांति, वर्षा, दीपिका तथा अक्षय ने अचानक हमारे उपर हमला कर दिया तथा कंचन, उसकी नाबालिग पुत्री हिमांशी के साथ बुरी तरह से मारपीट की ओर हमारे कपडे तक फाड दिए. इस दोरान बीच बचाव करने आए मेरे पति शंभू व मेरी दो नाबालिग बेटियों के साथ भी बुरी तरह से मारपीट की.