Download App from

Follow us on

नाबालिग गैंग का लीडर मोबाइल व लूटपात का आरोपी पकड़ा:रात में अकेला व्यक्ति देख पता पूछने के बहाने रोकते, फिर मारपीट करके लूटपात करते

उदयपुर में गोवर्धन विलास थाना पुलिस ने मोबाइल चोर के एक आरोपी को गिरफ्तार करते हुए 3 बाल अपचारियों को डिटेन किया है। इनके कब्जे से कुल 9 मोबाइल और नकदी बरामद की गई है। आरोपी राजेश नाबालिग गैंग का लीडर है। वह और उसके नाबालिग साथी महंगी लाइफ स्टाइल व मौज शोक के लिए लूटपात करते थे। ये युवक रात को शराब पीकर शहर में खुलेआम बाइक पर निकलते और अकेले व्यक्ति को देखकर उससे पता पूछने के बहाने रोकते। फिर उससे मारपीट करते हुए मोबाइल सहित अन्य नकदी लूटकर फरार हो जाते। आरोपी राजेश के खिलाफ पहले से शहर के विभिन्न थानों में मारपीट, लूट, चोरी, आर्म्स एक्ट व नकबजनी के कुल 6 मामले दर्ज हैं।

वहीं, अन्य मामले में टू व्हीलर चोरी करने वाले एक बाल अपचारी को डिटेन किया है। जो घटना के बाद पकड़े जाने के डर से बाइक को सुनसान जगह कूएं में डाल देता। जहां से पुलिस ने 2 बाइक बरामद की है। थानाधिकारी संजीव स्वामी के निर्देशन में हैड कांस्टेबल गणेशसिंह, कांस्टेबल दिनेश सिंह, कांस्टेबल भगवतीलाल, जितेन्द्र आदि ने कार्रवाई की।

बाइक सवार को रोका, मोबाइल-नकदी लूटकर हुए थे फरार
थानाधिकारी संजीव स्वामी ने बताया कि 21 वर्षीय आरोपी राजेश मीणा पिता लक्ष्मण मीणा निवासी रोशन जी की बाड़ी को गिरफ्तार किया। इसके साथ ही 3 बाल अपचारियों को डिटेन किया है। इन्होंने शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों से लूटे गए मोबाइल व नकदी लूटने की वारदात कबूल की है।

प्रार्थी दिनेश मेघवाल ने 2 अप्रैल को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया था कि रात के समय मेलडी माता मंदिर के पास एक बाइक पर सवार तीन युवकों ने उसे रोका और मारपीट करते हुए मोबाइल व नकदी लूटकर ले गए। इसके बाद पुलिस ने जांच टीम गठित कर सीसीटीवी कैमरे सहित अन्य सूचना तंत्र के तहत आरोपियों की तलाश की।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल