कानोड़। बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की 132 वीं जयंती कानोड़ नगर में हर्षोंल्लास से मनायी गयी।
प्रातः 9 बजे समस्त भीमभक्त रेगर कॉलोनी रामदेव चौक पर इकठ्ठे हुए जहां से रैली की शुरुआत हुई जो नया बाजार, गाँधी चोक, शिवगंज बाजार, जम्बू चौक, कोर्ट चौराहा, ब्रम्हपुरी, सुरजपोल होते हुए अम्बेडकर भवन पहुंची जहां एक विशाल भीम सभा हुई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता भामाशाह खेमराज रेगर ने की।मुख्य अतिथि काशीराम मेघवाल एवं विशिष्ट अतिथि अर्जुन मेघवाल, भागीरथ मेघवाल एवं गोपाल खटीक, बाबुलाल रेगर एवं अतिथि थे। समस्त अतिथियों ने बौद्ध वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत की एवं बाबा साहब की जीवनी एवं उनके विचारों को जन जन तक पहुंचाया। इससे पूर्व रैली में आकर्षक झांकीयों को सजाया गया। माताओं, बहनों, बच्चों, युवा साथीयों ने रैली के दौरान बाबा साहब के नारो से आकाश को गुंजायमान कर दिया। रैली का जगह जगह विभिन्न संगठनों एवं मुस्लिम समुदाय द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।
भीम आर्मी कानोड़ शाखा अध्यक्ष छगन लाल मेघवाल ने सभी का आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान समस्त कार्यकारिणी सदस्यों ने समस्त व्यवस्थाओं का निर्वहन शानदार ढंग से किया जिसकी समस्त सदस्यों ने भूरी भूरी प्रशंसा की। कार्यक्रम का संचालन सुनील मेघवाल एवं भगवती लाल मेघवाल ने किया।