Download App from

Follow us on

उदयपुर में चोरी करके मुंबई में सामाने बेचने वाला गिरफ्तार:एक साल कर चुका 25 चोरियां, कार में घूमता हुआ पकड़ा गया

उदयपुर की अंबामाता थाना पुलिस ने करीब 25 मकानों में चोरियां करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी हर चोरी के बाद सामान बेचने मुंबई चला जाता था। मुंबई में फर्जी नाम से जूम कार किराए पर लेकर उदयपुर आता था। पुलिस ने उसे बड़ी गांव क्षेत्र में महाराष्ट नंबर की जूम कार में घूमते हुए गिरफ्तार किया। इसने उदयपुर में करीब 25 चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है।

थानाधिकारी दर्शनसिंह ने बताया- गत 4 अप्रैल को संदीप पोरवाल ने मामला दर्ज करवाया था कि वह 28 मार्च को परिवार समेत जयपुर गया हुआ था। 31 मार्च को वापस लौटा तो घर का ताला टूटा हुआ था। घर से 6 तोला सोने के जेवर, चांदी के सिक्के और 50 हजार रूपए गायब थे। इस पर हैड कॉन्स्टेबल सुनिल विश्नोई, खुमाण सिंह, कॉन्स्टेबल प्रमोद, श्रवण विश्नोई और साइबर सेल के लोकेश रायकवाल की टीम ने आरोपी की तलाश शुरू की।

मुखबिर से मिली सूचना के बाद आरोपी महाराष्ट्र नंबर की कार लेकर घूम रहा है। इस पर पुलिस को बड़ी गांव क्षेत्र में एक महाराष्ट्र नंबर की कार आती दिखी जो पुलिस को देखकर मुड़ गई। चालक कार को तेज गति से भगाने लगा। पुलिस ने पीछा कर कार रूकवाई। तो आरोपी कार से निकलकर पहाड़ की तरफ भागने लगा। पुलिस ने उसे पकड़कर पूछताछ की। उसने अपना नाम खान कॉलोनी, महु, इंदौर हाल चीता कैम्प, ट्रॉम्बे मुम्बई निवासी मोहम्मद अजहर शेख उर्फ समीर पुत्र शमशु शेख बताया। आरोपी ने करीब 25 चोरी करना स्वीकार किया।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल