Download App from

Follow us on

ठगी का आरोप:मरम्मत के बहाने दुकान खाली करवाई, 50 हजार भी हड़पे, अब दे रहे धमकी

प्रतापनगर थाना क्षेत्र में एक परिवार से 6 जनों ने रिनोवेशन का झांसा देकर दुकान का किराया बढ़ा दिया। फिर दुकान खाली करवा कर एडवांस के 50 हजार रुपए हड़प लिए। अब किरायेदार को हत्या की धमकियां दी जा रही हैं।

पुलिस के अनुसार उत्तरी सुंदरवास निवासी राहुल पुत्र पुरुषोत्तम छीपा ने रिपोर्ट दी कि उसे व्यवसाय के लिए दुकान की जरूरत थी। इस पर पालीवाल हाउस, ग्लास फैक्ट्री निवासी अंबा देवी पत्नी भवानी शंकर पालीवाल से संपर्क किया। अंबा देवी ने घर के नीचे दुकान बताई और 15 हजार रुपए किरया बताया। साल 2018 में 11 माह का एग्रीमेंट किया, जिसमें अंबा देवी ने खुद को उस घर का मालिक बताया। वर्ष 2019 और 2020 में एग्रीमेंट रिन्यू किया, लेकिन 2021 में अंबा के बेटे योगेश ने बताया कि दुकान का मालिक वह है। इसलिए किराये का लेन-देन उससे करना होगा।

13 सितम्बर, 2021 को योगेश ने किराया एंग्रीमेंट रिन्यू करवाया। 28 फरवरी, 2022 तक पूरा किराया चुका दिया। लेकिन 2018 में जब दुकान ली थी, तब अंबादेवी ने सिक्योरिटी राशि के रूप में 50 हजार रुपए का चेक लिया था। यह उसे दुकान खाली करने पर लौटाना था। 28 फरवरी को योगेश पालीवाल, उसकी मां अंबादेवी, पिता भवानीशंकर, भाई नरेन्द्र, भतीजा सुहास और बेटे सौमित्र पालीवाल ने उसे कहा कि मकान और दुकान का रिनोवेशन करवा रहे हैं। इसलिए 2-3 महीने के लिए दुकान का सामान निकालकर पार्किंग परिसर में रख दो। इस दौरान उसकी दुकान और पास वाली दुकान की दीवार तोड़कर उसे एक कर दिया गया। आरोपियों ने उसे दुकान देने के बदले 60 हजार रुपए किराया मांगा।

राहुल ने दुकान लेने मना कर दिया और आरोपियों से जूस और आईसक्रीम के पैसे मांगे तो देने से इनकार कर दिया। एडवांस के 50 हजार रुपए मांगे तो वह भी नहीं दिए और पार्किंग से दुकान का सामान लेकर जाने को कहा। आरोपियों ने उसके घर जाकर भी उसे जान से मारने की धमकियां दी। इस पर प्रतापनगर थाने में रिपोर्ट दी जिस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसके बाद एसपी के समक्ष पेश होकर परिवाद दिया तो वहां मामला पुन: प्रतापनगर थाने में आया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल