दर्शन न्यूज़ डूंगला (रवि श्रीमाली)। राजस्थान राजस्व सेवा परिषद के बैनर तले अपनी विभिन्न मांगों को लेकर मंगलवार को उपखंड अधिकारी रामकुमार टाडा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में बताया गया कि पटवारी पद को तकनीकी पद घोषित करते हुए पटवारी पद का वेतनमान ग्रेड पे 2800 निर्धारित किया जावे एवं वरिष्ठ पटवारी पद का विलोपन किया जावे साथ ही राजस्व विभाग से संबंधित वित्त विभाग में 1 वर्ष से लंबित पत्रावलियों की तुरंत स्वीकृति जारी की जावे। ज्ञापन में संगठन ने यह भी हवाला दिया कि पूर्व में मुख्यमंत्री के साथ राजस्थान पटवार संघ के मध्य विसी के दौरान हुए समझौते में यह तय हुआ कि राजस्थान पटवार संघ द्वारा पटवारी की 5 वर्ष की सेवा पूर्ण होने पर पे ग्रेड 2800 के साथ वरिष्ठ पटवारी माने जाने बाबत मौखिक सहमति प्रदान की गई थी परंतु राज्य सरकार द्वारा वरिष्ठ पटवारी का पद सृजित कर दिया गया जिससे पटवारी संवर्ग में विसंगतियां उत्पन्न हो गई। राजस्थान राजस्व परिषद के बैनर तले सोंपे गए ज्ञापन में बताया गया कि जल्द सरकार संगठन की मांगों पर विचार नहीं करती है या इन मांगों को पूर्ण नहीं करती है तो 20 व 21 अप्रैल को तहसील, उपखंड व जिला मुख्यालय पर समस्त कार्मिकों द्वारा अवकाश लेकर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। इसके बावजूद सरकार के साथ हुए समझौते का क्रियान्वयन नहीं करती है तो दिनांक 24 अप्रैल से समस्त कार्यों व प्रशासन गांवों एवं शहरों के संग महत्वाकांक्षी अभियान का भी बहिष्कार किया जाएगा। मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को सौंपे गए ज्ञापन के दौरान राजस्थान तहसीलदार सेवा परिषद पदेन तहसील अध्यक्ष, राजस्थान पटवार संघ तहसील अध्यक्ष, राजस्थान कानूनगो संघ तहसील अध्यक्ष सहित उपखंड क्षेत्र के सभी पटवारी एवं राजस्थान राजस्व परिषद से जुड़े अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
डूंगला में राजस्व सेवा परिषद ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
- Ravi Shrimali
- April 18, 2023
- 2:34 pm
- No Comments
Share this post:
खबरें और भी हैं...
राशमी में सर्व धर्म प्रार्थना सभा का आयोजन
RISHABH JAIN
October 2, 2023
शौर्य यात्रा का डूंगला में होगा स्वागत
RISHABH JAIN
September 21, 2023
बहुजन मुक्ति पार्टी उतारेगी प्रत्याशी
RISHABH JAIN
September 8, 2023
भाजपा का केंद्रीय विधायक प्रवास: बूथ को मजबूत करने के लिए शक्ति केंद्र तक की बैठकें
RISHABH JAIN
August 25, 2023
गंगरार में चंद्रयान 3 की सफल लैंडिंग के लिए गौशाला में खिलाई हरी घास
RISHABH JAIN
August 24, 2023