उदयपुर में युवक को बंधक बनाकर बेरहमी से पीटने का वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में 7 युवक पीड़ित को उलटा जमीन पर लेटाकर डंडे से मार रहे हैं। एक युवक पीड़ित के सिर और दूसरा उसके पैरों को दबाकर बैठा है। तीसरा व्यक्ति डंडे से पीट रहा है। चौथा वीडियो बना रहा है।
मामला करीब 2 साल पुराना है। पीड़ित गोपाल राजपुरोहित ने सूरजपोल थाने में 3 तीन दिन पहले 15 अप्रैल को मुकदमा दर्ज कराया। इसके आधार पर पुलिस ने मारपीट करने वाले शंभु सिंह और नारायण सिंह को सोमवार को सुखेर थाने से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर लिया। जिन्हें कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेज दिया है।
फार्महाउस पर लेकर जाकर की मारपीट
मामले में जांच कर रहे सूरजपोल थाने के एएसआई सरदार सिंह ने बताया- पीड़ित गोपाल रामपुरोहित गोल्ड और स्टोन का बिजनेस करता है। व्यवसाय के दौरान ही आरोपियों के सम्पर्क में आया। मार्च 2021 को जब पीड़ित गोपाल उदयपुर आया था, तब उसे शंभुसिंह व नारायण सिंह साकरोदा स्थित एक फार्म हाउस पर लेकर गए। जहां अन्य साथियों के साथ मिलकर गोपाल को पीटा। इस दौरान 50 हजार रूपए और सोने-चांदी के गहने लूट लिए।
दोनों आरोपी कुछ दिन पहले सुखेर थाने में अवैध पिस्टल के साथ पकड़े गए। जिन्हें सुरजपोल पुलिस ने प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया। मामले में 5 अन्य नामजद आरोपियों को पकड़ने की टीम लगी है।
इसलिए दो साल बाद दर्ज करवाया केस
पीड़ित गोपाल सिरोही के बरलूट का रहने वाला है। बीते 12 साल से मुंबई में सोना और स्टोन का काम कर रहा है। उसने बताया कि आरोपियों की आपराधिक हरकतें देख में डर गया था। इसलिए इतने साल मामला दर्ज नहीं करवाया। कुछ दिन पहले मुझे किसी से पता लगा कि दो आरोपियों को पुलिस ने आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार किया है। इस पर मुझमें हिम्मत आई। मैंने इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।
माल बेचने के चक्कर में संपर्क में आया
गोपाल ने बताया- ग्राहकों की मांग अनुसार मुंबई सहित अन्य स्थानों पर माल पहुंचाता है। सोना-चांदी बेचने को लेकर ही आरोपियां से मिला था। उदयपुर के मावली निवासी विक्रम सिंह के सम्पर्क में आया। इनके फिर एक दिन विक्रम ने फोन करके उदयपुर बुलाया। गोपाल को कहा कि तुम्हारे रूकने की व्यवस्था कर देंगे। तुम्हारा हिसाब-किताब बकाया होगा तो हम साथ चलकर पैसे उगाई करवा देंगे। मुझे नारायण नाम के व्यक्ति से वीडियो कान्फ्रेसिंग से बात करवाई। नारायण ने कहा था कि उदयपुर में हमारे लायक काम हो तो बताना। इस विश्वास पर मैं उदयपुर आया तो ये 7 लोग मिलकर मुझे सुनसान जगह ले गए। वहां रातभर मुझे पीटा।
बाकी आरोपियों की जल्द होगी गिरफ्तारीः एसपी
उदयपुर एसपी विकास शर्मा ने बताया- मारपीट करने के वीडियो मेरे पास आए हैं, वीडियो करीब डेढ-दो साल पुराने हैं। मामले 2 आरोपियों को पकड़ा जा चुका है। बाकी आरोपियों को गिरफ्तार करने के प्रयास कर रहे हैं।