भदेसर (शेलेन्द्र जैन)। उपखंड मुख्यालय स्थित भेरुनाथ मंदिर परिसर में एक शाम भदेसर भेरु के नाम आयोजित भजन संध्या में भजनों की प्रस्तुति से देर रात्रि तक भजन संध्या चलती रही इस भजन संध्या का भक्त जनों ने जमकर आनंद लिया।
आयोजन समिति के सदस्य ओकार लाल लोहार एवं चंद्रशेखर लोहार ने बताया कि भीलवाड़ा जिले के प्रसिद्ध भजन गायक नरेश प्रजापत एवं टीम के द्वारा भदेसर भेरुजी मंदिर प्रांगण में भजनों की प्रस्तुति दी गई। भजन संध्या की शुरुआत गणपति वंदना के साथ हुई तत्पश्चात सालासर बालाजी भदेसर भेरूनाथ सांवलिया सेठ एवं खाटू श्याम के नाम एक से एक बढ़कर भजनों की प्रस्तुति दी गई।
प्रसिद्ध भजन गायक नरेश प्रजापत के द्वारा दिए गए भजनों की प्रस्तुति पर श्रद्धालु , महादेव ग्रुप के सदस्यों के साथ-साथ आयोजन परिवार के सदस्य झूम कर नाचे। कार्यक्रम के दौरान चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभान सिंह आक्या एवं आगंतुक अतिथियों ने भी भजन संध्या में शिरकत की। कार्यक्रम के दौरान विधायक एवं अतिथियों के साथ-साथ भजन गायक दल का आयोजक परिवार की ओर से स्वागत किया गया।