कानोड़ (भरत जारोली)। श्री आदेश्वर तीर्थ राजपुरा कानोड़ की धर्म धरा पर अक्षय तृतीया के पुनीत पावन अवसर पर 23 अप्रैल रविवार को सामूहिक वर्षी तप पारणा का आयोजन किया जाएगा ।
आयोजित होने वाले तीन दिवसीय कार्यक्रमों के तहत 21 अप्रैल शुक्रवार को प्रातः 9:00 बजे आचार्य भगवंतो का मंगल प्रवेश होगा। दोपहर में जीव दया केंद्रों का मिलन सत्कार समारोह तथा सायंकाल परमात्मा की भव्य आरती एवं प्रभु भक्ति के आयोजन होंगे। 22 अप्रैल शनिवार प्रातःकाल पाठशाला के बच्चों द्वारा भव्य स्नात्र महोत्सव व आचार्य भगवंत द्वारा प्रवचन किए जाएंगे । दोपहर में पाठशाला के प्रतिभावान छात्रों एवं पाठशालाओं का सम्मान किया जाएगा । दोपहर में तपस्वीयों का वधामण एवं मेहंदी की रस्म होगी । सायंकाल कुमारपाल महाराजा द्वारा परमात्मा की भव्य आरती की जाएगी तत्पश्चात संगीतकारों द्वारा प्रभु भक्ति का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। 23 अप्रैल रविवार की प्रातः 7:00 बजे सूरजपोल दरवाजा कानोड से तपस्वीयों का भव्य वरघोड़ा निकाला जाएगा जो कि राजपुरा पहुंच कर परमात्मा का ईक्षुरस से अभिषेक करने के पश्चात 60 तपस्वीयों का अभिनंदन सम्मान किया जायेगा। दस बजे गुरु भगवंतो का प्रवचन एवं पारणा के कार्यक्रम आयोजित होंगे।