डूंगला। मुस्लिम समुदाय का पवित्र त्यौहार ईद उल फितर शनिवार को जिले भर में हर्षोल्लास से मनाया जाएगा। शनिवार प्रातः कस्बे में स्थित ईदगाह में ईदुल फितर की सामूहिक नमाज अदा की जाएगी।
शुक्रवार को रमजान माह के 29 वें रोज पर चांद दिखाई दिया जिसके बाद शनिवार को ईद उल फितर मनाई जाएगी। चित्तौड़गढ़ शहर में गंभीरी नदी पर स्थित ईदगाह पर प्रातः साढ़े 8 बजे ईदुल फितर की नमाज शहर काज़ी मौला अब्दुल मुस्तफा चिश्ती करीमी अदा कराएंगे।