दर्शन न्यूज़ भींडर रिपोर्टर भगवान लाल शर्मा
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उदयपुर एवं तालुका विधिक सेवा समिति भिंडर द्वारा लोक अदालत विधिक जागरूकता एवं चेतना शिविर का आयोजन सिविल न्यायालय भिंडर एवं पंचायत समिति भिंडर के संयुक्त तत्वाधान में पंचायत समिति भिंडर परिसर मैं आयोजित किया गया जिसमें विकास अधिकारी भिंडर, अंकित चौधरी रीडर सिविल न्यायालय भिंडर पैरा लीगल वालंटियर एवं तालुका विधिक सेवा समिति के सदस्य लक्ष्मण गिरि गोस्वामी ,सुरेंद्र कुमार चौबीसा एवं अधिवक्ता प्रकाश चौधरी ,कमलेश कुमार खटीक, लोकेश रेगर ,मोहम्मद साजिद आदि अधिवक्ताओं द्वारा डोर स्टेप काउंसलिंग कराई गई तथा विधिक एवं लोक अदालत की जानकारी दी।