Download App from

Follow us on

बिलोदा में देर रात तक कार्यकर्ताओं ने अपने लोकप्रिय नेता का किया इंतजार रात बारह बजे पहुचे सी .पी. जोशी कार्यकताओ का जताया आभार

दर्शन न्यूज़ रिपोर्टर रमेश कुमार शर्मा मंगलवाड


भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सी.पी.जोशी के प्रथम बार बड़ीसादड़ी विधानसभा में आने पर कार्यकर्ताओं में अपने चहेते नेता से मिलने व स्वागत करने की उमंग ऐसी की रात को बारह बजे तक जमे रहे बिलोदा के कार्यकर्ता , अपने तय समय से लगभग चार घंटे लेट चल रहे भाजपा प्रदेशाध्यक्ष रात बारह बजे बिलोदा पहुँचे जहाँ कार्यकर्ताओ ने भव्य आतिशबाजी व ढोल नगाड़ों से सी पी जोशी का स्वागत किया । सी पी जोशी ने इतने देर तक भी स्वागत के लिये रुके रहे इसके लिये कार्यकर्ताओ का आभार जताया। इस अवसर पर बड़ीसादड़ी विधायक ललित ओस्तवाल ,भाजपा जिलाध्यक्ष गौतम दक, डूंगला मंडल अध्यक्ष नरेंद्र सिंह ,चंद्रशेखर शर्मा,बिलोदा पूर्व पंचायत समिति सदस्य गेहरी लाल जणवा,भेरूलाल खंडेलवाल, तुलसीराम जणवा शंभुलाल मेनारिया,रमेश शर्मा इडरा,अर्जुन पुष्करणा, देवीलाल शर्मा, श्यामलाल जणवा,श्रीपाल जणवा,तेजसिंह शक्तावत,जगदीश जणवा, कमलेश देवड़ा,परसराम,प्रकाश जणवा,मुकेश व्यास, ,राधेश्याम शर्मा,,,रवि मेनारिया,रामचंद्र पुष्करणा,चिरायु भंडारी,मधुसूदन खंडेलवाल, एवं कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल