Download App from

Follow us on

परशुराम जयंती पर भींडर में निकली विशाल वाहन रैली, जगह-जगह पुष्प वर्षा से हुआ स्वागत

भींडर दर्शन न्यूज़ रिपोर्टर भगवान लाल शर्मा


सूरजपोल स्थित परशुराम उद्यान में हुई भव्य आरती, रैली में सैकड़ों की संख्या में वाहनों पर सवार होकर पहुँचे विप्रजन
विप्र फाउंडेशन भींडर के तत्वावधान परशुराम जयंती के उपलक्ष्य में नगर में विशाल वाहन रैली निकाली गई। रैली में बैंड बाजों की धुन पर वाहनो पर सवार विप्रजनों के जय परशुराम के जयकारो से गगन गुजायमन हो उठा। रैली में पीछे बग्गी में परशुराम की सुसज्जित प्रतिमा बिराजमान थी। रैली का जगह-जगह लोगो ने गुलाब की पंखुड़ियों से एवं तोरण द्वार लगाकर स्वागत किया। वाहन रैली सूरजपोल स्थित परशुराम उद्यान से शुरू होकर सदर बाजार, रावलीपोल, मोचीवाड़ा, बाहर का शहर, रामपोल, हॉस्पिटल रोड, गायत्री चौक, सूरजपोल, गिरिवरपोल, साटडिया बाजार होते हुए पुनः परशुराम उद्यान पहुँचकर सम्पन्न हुई। वाहन रैली में सैकड़ों की संख्या में आसपास के गांवों नीमड़ी, चारगदिया, हिंता, बाँसड़ा, केदारिया, वाना, सालेड़ा, धारता आदि से विप्रजन पहुँचे। अंत में परशुराम उद्यान पहुँचकर परशुराम की आरती की गई एवं प्रसाद का वितरण किया गया। इस दौरान काफी संख्या में महिलाएं भी पहुँची। कार्यक्रम में विप्र फाउंडेशन जिलाध्यक्ष केशव व्यास, जिला संगठन मंत्री त्रिभुवन मेनारिया, जिलाउपाध्यक्ष मोहन मेनारिया, जिलाउपाध्यक्ष गोपीलाल हिमावत, तहसील अध्यक्ष प्रवीण आमेटा, तहसील महामंत्री मांगीलाल सिंगावत, डाल चंद नागदा, भींडर संरक्षक नारायण लाल व्यास, महामंत्री ओमप्रकाश वेणावत कोषाध्यक्ष दिनेश भोजावत , उपाध्यक्ष भगवान लाल शर्मा आदि उपस्थित थे।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल