Download App from

Follow us on

प्रशासन ने संयुक्त कार्यवाही कर रुकवाया 6 बच्चो का बालविवाह

चित्तौड़गढ़, दर्शन न्यूज़ । बाल विवाह को रोकने के लिए जिला प्रशासन व स्थानीय संगठन मिलकर लगातार प्रयासरत हैं, रविवार को भी जिले में बाल विवाह की रोकथाम की मुहिम निरंतर जारी रही।
टीम द्वारा चार स्थानों पर संयुक्त कार्रवाई करते हुए 6 बच्चों की शादी होने से रुकवाई गई। कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन फाउंडेशन द्वारा जिले में संचालित एक्सेस टू जस्टिस फॉर चिल्ड्रन परियोजना के निदेशक भोजराज सिंह पदमपुरा ने बताया कि रविवार को उन्हें उनके मुखबिर व अन्य संसाधनों से सूचना मिली थी की सदर थाना चित्तौड़गढ़ मैं एक बालिका व बालक का विवाह हो रहा है वही कोतवाली चित्तौड़गढ़ क्षेत्र में एक बालिका का विवाह हो रहा है। इस प्रकार की सूचना के बाद टीम द्वारा प्रशासन वह पुलिस बाल कल्याण अधिकारी को सूचना दी गई और टीम मौके पर पहुंची। टीम ने इस दौरान जब बच्चों के उम्र संबंधी दस्तावेजों की जांच की तो वे नाबालिग पाए गए इस पर बच्चों के परिजनों को विवाह न करने को लेकर टीम द्वारा पाबंद किया गया। इसके बाद टीम को अगली सूचना प्राप्त हुई की बस्सी थाना क्षेत्र में एक बालिका और साडास थाना क्षेत्र में एक बालक और बालिका का बाल विवाह किया जाना है। उक्त सूचना पर संयुक्त टीम ने बच्चों के घर पहुंच कर उम्र संबंधी जांच करने और नाबालिक पाए जाने पर उनके परिजनों को विवाह न करने को लेकर पाबंद किया और उन्हें हिदायत दी गई कि यदि वह इसके बाद भी विवाह का आयोजन करते हैं तो उनके विरुद्ध बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। कार्यवाही करने वाली टीम में बाल अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक चंद्रप्रकाश जीनगर, परिवीक्षा अधिकारी विकास खटीक, संरक्षण अधिकारी नवीन काकड़दा सहित चाइल्ड लाइन चित्तौड़गढ़ से करण जीनवाल व कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन फाउंडेशन से हिमानी नंदवाना आदि मौजूद रहे।

Sanjay Khabya
Author: Sanjay Khabya

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल