चित्तौड़गढ़, दर्शन न्यूज़, संजय खाबिया, स्वतंत्र पत्रकार। भारतीय जैन संगठन ने जल स्त्रोतों के संरक्षण एवं संवर्धन का पुनीत बीड़ा उठाया है । बीजेएस राजस्थान में चित्तौड़गढ़ सहित 15 जिलों में प्राकृतिक जल स्त्रोतों को संबल देने का काम करेगा । बिना किसी वित्तीय सहायता के जलाशयों की क्षमता बढ़ाई जाएगी और योवन लौटाया जाएगा ।
भारतीय जैन संघटना पुणे के प्रोजेक्ट मैनेजर निलेश शिंदे एवं बीजेएस के स्थानीय अध्यक्ष डॉ ज्ञान सागर जैन , सचिव राजकुमार बज , प्रोजेक्ट कॉर्डिनेटर भूपेश फतावत व तुषार सुराणा , मोहित सरुपरिया , संजय ढीलीवाल , कमलेश जैन , नितेश सेठिया , विपिन नाहर ,महिला विंग अध्यक्ष उमा सुराणा , सचिव रेखा गिलुंडिया , कल्पना मेहता , स्नेहा ढीलीवाल , यूथ विंग अध्यक्ष हिमांशु बोरदिया , दक्ष मेहता ने इस संदर्भ में राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत व जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल से मुलाकात की । बीजेएस द्वारा इस कार्य में 10 जेसीबी मशीन लगाई जाएगी व 2 माह में जल स्त्रोतों की सूरत बदल जायेगी ।
बीजेएस प्रशासन से प्राप्त जल स्त्रोतों को सूची के आधार पर स्वयं के खर्चे पर जलाशयों, तालाबों से पुरानी मिट्टी निकालकर धरती पुत्रों को निशुल्क मुहैया कराएगी । इससे जलाशयों की क्षमता तो बढ़ेगी ही , साथ साथ काश्तकारों को उपजाऊ मिट्टी भी मिलेगी , जिससे खेत उर्वरक होंगे ।
राज्यमंत्री जाड़ावत व जिला कलेक्टर ने संगठन द्वारा उठाए गए पुनीत कार्य की मुक्त कंठ से सराहना की ।