दर्शन न्यूज़ डूंगला (रवि श्रीमाली)। कांग्रेस नेता एवं पूर्व जिला परिषद सदस्य हनुमंत सिंह बोहेड़ा के कांग्रेस प्रदेश सचिव बनने पर डूंगला पंचायत समिति क्षेत्र के बड़वाई गांव में भव्य आतिशबाजी के साथ स्वागत किया गया। मंगलवार सायं करीब 8 बजे हनुमंत सिंह बोहैड़ा जब बड़वाई गांव पहुंचे तो यहां कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़ों एवं आतिशबाजी के साथ माल्यार्पण एवं साफा बंधवाकर भव्य स्वागत किया। नव नियुक्त कांग्रेस प्रदेश सचिव हनुमंत सिंह बोहेड़ा ने सभी ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे यह जिम्मेदारी संगठन में आपकी बदौलत सौंपी है आप ही की मजबूती के चलते मैं संगठन की सेवा कर पा रहा हूं और जीवन में सिद्धांतों के अनुरूप ही चलने की आदत है और उन्हीं सिद्धांतों पर चलता रहूंगा।
बोहेड़ा ने कहा कि मुझे दिखावे वाली थोती राजनीति करना कतई स्वीकार नहीं है और जीवन में एक बात जरूर याद रखना कि मैं आपका यदि कभी कोई भला नहीं कर पाया या कभी मजबूरी से आपका साथ नहीं दे पाया पर कभी भी मैं आपके खिलाफ या आपका बुरा नहीं करूंगा। बोहैड़ा ने कहा कि भगवान श्रीराम एवं इस देश के महापुरुषों के सिद्धांतों पर चलकर हमें हर क्षेत्र में आगे बढ़ना होगा हमारी पहली प्राथमिकता यही रहे कि हमारा पूरा विधानसभा क्षेत्र हर क्षेत्र में अव्वल दर्जे पर रहे। इस विधानसभा परिवार का छोटे से लगाकर बड़ा हर शख्स एक ही परिवार का सदस्य और उस शख्स के साथ खड़ा रहना हमारी पहली प्राथमिकता होनी चाहिए। बोहेड़ा ने कहा कि राजनीतिक पार्टियां, राजनीतिक मतभेद सब कुछ राजनीति में होते हैं लेकिन सबसे पहले मानवता और आपसी भाईचारा और प्रेम जिंदा है तो असली परिवार का अनुभव होता है। बोहैड़ा ने कांग्रेस पार्टी व ग्राम वासियों द्वारा किए गए इस स्वागत के लिए हाथ जोड़कर सभी का अभिवादन स्वीकार किया एवं आभार जताया। इस दौरान स्थानीय कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी, युवा कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे।