चित्तौड़गढ़ जेल में मोबाइल मिलने का सिलसिला थम नहीं रहा है। एक बार फिर जेल से मोबाइल, चार्जर और एक कैदी के कपड़ों से सिम बरामद हुई है। अभी 6 दिन पहले ही एक मोबाइल और 20 दिनों में चार मोबाइल मिल चुके है। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि किसी की मिलीभगत से ही यह मोबाइल जेल के अंदर से पहुंचाए जा रहे है। जो भी मोबाइल जेल में मिले है, अभी तक उनका खुलासा भी नहीं हुआ है।
जिला जेल में कारापाल विकास बागोरिया, उप कारापाल अशोक कुमार पारीक, मुख्य प्रहरी चरण सिंह और अन्य स्टॉफ ने मिलकर देर शाम जिला जेल में तलाशी ली। सभी ने बैरक नंबर 4 की तलाशी ली। इस दौरान बैरक नंबर 4 में विचाराधीन बंदी भालू, शेरगढ़, जोधपुर निवासी नरपत सिंह पुत्र भैरूसिंह राजपूत के पहने हुए कपड़ों में एक सिम मिली। नरपत को साल 2021 में निंबाहेड़ा कोतवाली पुलिस ने एनडीपीएस के मामले में गिरफ्तार किया था। कोर्ट में पेश होने के बाद 24 अगस्त 2021 को उसे जेल भेजा गया था।
इसके अलावा बैरक नंबर 4 में लगे टीवी यूनिट के पास एक कैचोडा कम्पनी का मोबाइल चार्ज पर लगा हुआ मिला। जेल प्रशासन ने मोबाइल, सिम अपने कब्जे में लेकर थाना कोतवाली में इसकी रिपोर्ट दर्ज करवाई। यह रिपोर्ट जेल प्रहरी सवाई सिंह द्वारा पेश किया गया। मोबाइल और पूरे पैकेट को कोतवाली पुलिस को सौंपी गई है। मोबाइल जब्त करने के बाद मामले की जांच हेड कांस्टेबल कमलेश को दी गई।