Download App from

Follow us on

सेवा भारती समिति का 10 दिवसीय अभिरुचि शिविर का उद्घाटन

Inauguration of 10-day interest camp of Sewa Bharti Samiti - Bharatpur News in Hindi

भरतपुर। गुरुवार को सेवा भारती समिति महिला मंडल भरतपुर द्वारा 10 दिवसीय बालिका अभिरुचि शिविर का आदर्श विद्या मंदिर, जवाहर नगर में शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्ष गीता शर्मा प्रिंसिपल एस बी के स्कूल, मुख्य अतिथि अशोक सोनी जिलाध्यक्ष, मुख्य वक्ता विजय सिंह जिला महामंत्री, महिला मंडल की विनीता गुप्ता तथा गायत्री अग्रवाल द्वारा दीप प्रज्ज्वलन किया गया।अभिरुचि शिविर में मेहंदी, नृत्य, तथा योग का प्रशिक्षण दिया जाएगा। मेंहदी का कुमारी यशी सिंघल, नृत्य का रेखा वर्मा तथा योग का राजेश चौधरी महिला प्रभारी पतंजलि द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा। समिति के प्रवक्ता रिषभ बंसल काजलवाला ने सेवा भारती द्वारा किये जाने वाले कार्यों सेवा, संस्कार, समरसता, स्वास्थ्य व स्वावलंबन के बारे में बताया जो कि विशेष रूप से सेवा बस्तियों में सेवा के कार्य करती है। प्रशिक्षण में लगभग 60 बालकाएँ उपस्थित रहीं।कार्यक्रम में महिला मंडल की आशा अग्रवाल, वेदवती मित्तल तथा त्रिलोक जग्गी प्रकल्प प्रभारी के साथ साथ बहुत सी महिलाएं उपस्थित रहीं।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल