Download App from

Follow us on

जयपुर के डी-मार्ट में झगड़ा, VIDEO:लिफ्ट में दो परिवारों में हुई कहासुनी, बाहर निकलते ही चले लात-घूंसे

प्रताप नगर इलाके में स्थित डी-मार्ट में दो परिवारों में झगड़ा हो गया। - Dainik Bhaskar

प्रताप नगर इलाके में स्थित डी-मार्ट में दो परिवारों में झगड़ा हो गया।

जयपुर के डी-मार्ट में दो परिवारों में झगड़ा हो गया। लिफ्ट में दोनों परिवारों में कहासुनी हुई थी। इसके बाद लिफ्ट से बाहर निकलते ही दोनों में लात-घुसे चले। डी-मार्ट में लगे CCTV फुटेजों में मारपीट की घटना कैद हो गई। इस संबंध में प्रताप नगर थाने में रिपोर्ट भी दर्ज करवाई गई है।

मामला प्रताप नगर स्थित डी-मार्ट का है। 21 मई की शाम डी-मार्ट में दो परिवार खरीदारी करने गए थे। खरीदारी करते समय लिफ्ट से दोनों ही परिवार डी-मार्ट की 2 फ्लोर पर जा रहे थे। लिफ्ट में किसी बात को लेकर दोनों परिवारों के सदस्यों में कहासुनी हो गई। देखते ही देखते कहासुनी ने झगड़े का रूप ले लिया।

डी-मार्ट की 2 फ्लोर पर लिफ्ट से उतरते ही दोनों परिवारों में मारपीट शुरू हो गया। दोनों ही पक्षों में जमकर लात-घुसे चले। झगड़े को देखकर डी-मार्ट में मौजूद कस्टमर्स में हंगामा मच गया। लोगों ने बीच-बचाव कर दोनों पक्षों को पकड़ कर अलग किया।

एक पक्ष का आरोपी

प्रताप नगर थाने में शिप्रापथ निवासी एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। शिकायत में बताया कि वह अपनी पत्नी और सास-ससुर के साथ डी-मार्ट में शॉपिंग करने गए थे। लिफ्ट को एक महिला रोक कर खड़ी थी। लिफ्ट में जाने की कहा तो उसने मना कर दिया। आरोप है कि कहा कि पति के आने के बाद ही लिफ्ट चलेगी और अंदर नहीं जाने दिया। पति के आने के बाद जब लिफ्ट में गए तो उस महिला ने गाली-गलौच करना शुरू कर दिया। उनकी पत्नी ने उन्हें मना किया तो उसके पति ने पत्नी के साथ धक्का-मुक्की शुरू कर दी। 2 फ्लोर पर पहुंचते ही मारपीट करना शुरू कर दिया।

दूसरे पक्ष का आरोपी

दूसरे पक्ष के किशन शर्मा का कहना है कि मेरे साले नरेन्द्र, पत्नी और 6 साल की बच्ची के साथ डी-मार्ट गए थे। लिफ्ट के बटन बंद करने की बात को लेकर आपस में कहासुनी हुई थी। इसके बाद दूसरे फ्लोर पर उतरते ही उस परिवार ने हमला कर दिया। मारपीट करने पर परिवार को लोगों ने बताया। बच्ची को रोते देखकर डी-मार्ट में मौजूद कस्टमर्स ने झगड़ा करने वाली दंपती पर हमला कर दिया। इसके बाद शिकायत करने थाने जाने पर उनकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की। उलटा थाने में बैठा लिया, दूसरे पक्ष के आने पर उनकी एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई कर दी।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल