डूंगला कस्बे के स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल के पूर्व छात्र एवं कानोड़ निवासी मयंक राज रेगर ने रविवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के चित्तौड़गढ़ दौरे के दौरान बड़ी सादड़ी के चेनपुरिया में आगमन पर अपने हाथ से बनाई गई पेंटींग भेंट की।
पेंटिंग देखकर मुख्यमंत्री गहलोत ने तारीफ की व मयंक राज की हौसला अफजाई की।